Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त अध्यापकों को चार महीने से नहीं मिला वेतन, पढ़े पूरी सूचना

Lakhimpur: 69000 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त शिक्षकों को कई महीनों का बकाया वेतन अवशेष नहीं मिल पाया है, जिससे रविवार को ट्विटर के माध्यम से अभियान चलाकर शिक्षकों ने डीएम से अवशेष वेतन दिलाने की गुहार लगाई है।




बेसिक शिक्षा विभाग में करीब डेढ़ साल पूर्व नई भर्ती हुई थीं, जिसके बाद शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराने तक नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया था। शिक्षकों का कहना है कि अवशेष वेतन भुगतान के लिए करीब चार माह पहले शासनादेश जारी हो गया था।




शिक्षकों का आरोप है कि प्रदेश के अधिकतर जनपदों में शिक्षकों का अवशेष भुगतान हो गया है, लेकिन जनपद खीरी में सत्यापन होने के बाद भी विभाग भुगतान नहीं कर रहा है।



उधर, वित्त एवं लेखाधिकारी हरिकेश बहादुर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के चलते अवशेष वेतन का भुगतान नहीं हो पाया था, लेकिन अब त्वरित गति से अवशेष भुगतान की कार्रवाई की जा रही है। चार-पांच दिनों के अंदर शिक्षकों के खातों में पैसा पहुंच जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं