छात्रों का असेसमेंट सर्वे करने का निर्देश, बेसिक के 8वीं तक के विद्यार्थियों के पढ़ने की क्षमता का होगा आकलन
छात्रों का असेसमेंट सर्वे करने का निर्देश, बेसिक के 8वीं तक के विद्यार्थियों के पढ़ने की क्षमता का होगा आकलन
आजमगढ़। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को इस बार भी बिना परीक्षा अगली कक्षा में भेजने की सुगबुगाहट है। शैक्षिक सत्र 2021-22 में करीब दो माह शिक्षण कार्य प्रभावित रहने के कारण परिषदीय स्कूलों में छात्रों का कक्षा स्तर पर असेसमेंट करने के लिए बीएसए ने दो दिनों के अंदर करने का फरमान जारी किया है। असेसमेंट में प्रेरणा ज्ञानोत्सव के जरिये बच्चों के सीखने व पढ़ने की क्षमता का आकलन किया जाएगा। इस फरमान से शिक्षक परेशान हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को एक नया फरमान जारी किया है। उन्होंने निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा- एक आठ तक के सभी का असेसमेंट सर्वे कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य कोविड- 19 गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए मोहल्ला क्लास के दौरान अध्यापकों द्वारा कराया जाएगा। सर्वे के प्राप्त परिणाम की सूचना दिए गए प्रारूप में बीएसए को भेजना होगा। उन्होंने निर्देश दिया है कि विकास खंड में आठ फरवरी से असेसमेंट सर्वे कराते हुए सूचना नौ फरवरी को भेजा जाए। बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि असेसमेंट सर्वे की रिपोर्ट मांगी गई है। इसे बच्चों के सीखने व पढ़ने की क्षमता का आकलन किया जाएगा।
Post a Comment