शिक्षा की नयी विधियों से शिक्षक और शिक्षामित्र हुए रूबरू
गाजीपुर: निपुण भारत अभियान के तहत बीआरसी पर प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों के अंतिम बैच का चार दिवसीय फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमरेसी (एफएलएन) प्रशिक्षण रविवार को आरम्भ हुआ। दो मार्च तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में 40-40 के बैच में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे पूर्व छह बैच को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
प्रशिक्षण के दौरान नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एफएलएन) बुनियादी भाषा व गणित की दक्षताएं, सीखने के सिद्धांत, गणित किट के प्रयोग, डिकोडिंग, लेखन, पठन व आकलन आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षक के रूप में एआरपी रमाशंकर सिंह व अन्य की ओर से विभिन्न गतिविधियों व प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रतिभागियों को नए-नए तरीकों से बच्चों को बुनियादी भाषा और गणित की दक्षताओं को विकसित करने के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही सीखने के आयामों, स्केप फोल्डिंग के विभिन्न रूपों पर चर्चा की गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र नाथ प्रजापति ने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि प्रशिक्षण में सीखी गयी तकनीकों को अपने विद्यालयों पर जाकर व्यवहार में लायें, ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके। प्रशिक्षक के रूप में ब्लॉक के एआरपी रामशंकर सिंह, राजेश सिंह यादव, सुरेन्द्र प्रताप यादव, वकील अहमद, रेनू विश्वकर्मा, ज्योतिष यादव, नित्यानंद प्रकाश, अभिषेक यादव की ओर से शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Post a Comment