प्रदर्शन के आधार पर होगा शिक्षकों का मूल्यांकन, उसी के आधार पर मिलेगी प्रोन्नति
वाराणसी। बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ाने वाले शिक्षकों की तरक्की अब उनके प्रदर्शन और रिकॉर्ड के आधार पर मिलेगी। खंड शिक्षाधिकारी नौ मानकों पर उनका आकलन करेंगे, फिर इसकी रिपोर्ट सौपेंगे। बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक को चिह्नित कर उनको प्रमोशन दिया जाएगा।
परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारने पर शासन का जोर है। इसके लिए शिक्षकों को तकनीकी ज्ञान प्रदान करने के साथ कई प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। अभी तक शिक्षकों का वरीयता के क्रम में प्रोन्नति होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उनके कार्यों का मूल्यांकन करने के बाद उन्हें प्रोन्नति दी जाएगी।
Post a Comment