Header Ads

सावधान: मतदान के मतपत्र का फोटो खिंचाने एवं सोशल मीडिया पर वायरल करने पर शिक्षक निलंबित


सावधान: मतदान के मतपत्र का फोटो खिंचाने एवं सोशल मीडिया पर वायरल करने पर शिक्षक निलंबित

सावधान: मतदान के मतपत्र का फोटो खिंचाने एवं सोशल मीडिया पर वायरल करने पर शिक्षक निलंबित

मतदान के दौरान मतपत्र की फोटो खींचते रंगे हाथ दबोचे गए शिक्षक Teacher को निलंबित कर दिया गया है। इधर, मतपत्र की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली शिक्षामित्र shikshamitra के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी की सख्ती के बाद बीएसए BSA ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया।


विधानसभा चुनाव Election में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की व्यवस्था थी। संत एंथोनी इंटर कॉलेज में मतदान करने आए संडवा चंद्रिका विकास खंड के प्राइमरी स्कूल कोठा में तैनात शिक्षक लक्ष्मीकांत दूबे को निलंबित कर दिया गया है।

इधर, संडवाचंद्रिका विकास खंड के प्राइमरी स्कूल कल्यानपुर मौरहा में शिक्षामित्र के पद पर तैनात उर्मिला देवी के वोट देने के बाद मतपत्र को सोशल मीडिया social media पर वायरल करने पर अग्रिम आदेश तक मानदेय भुगतान पर रोक लगा दिया गया है। इन दोनों कर्मचारियों पर मतदान की गोपनीयता भंग करने का आरोप है।


जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नितिन बंसल के निर्देश पर प्रभारी बीएसए BSA सुधीर कुमार सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया। बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षक समाज सहमा हुआ है। दरअसल, कई शिक्षकों ने मतदान करने के बाद मतपत्र की फोटो खींच ली थी। मगर, शिक्षक की गिरफ्तारी होने के बाद से और शिक्षकों ने मतपत्र को सोशल मीडिया पर वायरल नहीं किया ।

कोई टिप्पणी नहीं