Header Ads

बोर्ड परीक्षा में इस बार ऑनलाइन लगाई जाएगी कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी


आजमगढ़।

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी आनलाइन लगेंगी। इसके लिए विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ब्यौरा बीस फरवरी तक आनलाइन भरने के लिए कहा गया है।

उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में इस बार 17 लाख सात हजार आठ सौ पैतीस परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें हाई स्कूल में 96625 व इंटरमीडिएट में 81210 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कक्ष निरीक्षको की सूची फाइनल कराने में लगी है। केन्द्रो पर परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर कक्ष निरीक्षकों को ड्यूटी लगाई जायेगी। इसके पहले परीक्षा केन्द्रो प्रधानाचार्य कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाये जाते थे। लेकिन इस ऐसा नही होगा। अब बोर्ड अपने स्तर से ही शिक्षकों की आनलाइन शिक्षको की ड्यूटी लगाई जायेगी। डीआईओएस डा.वीके शर्मा ने बताया कि इस बार परीक्षा केन्द्रो पर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती बोर्ड की तरफ से होगी। इसके लिए प्रधानाचार्यो को शिक्षकों का ब्यौरा आनलाइन 20 फरवरी तक फीड कराने को कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं