यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र में टूटेंगे दूरी के तय मानक
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र में टूटेंगे दूरी के तय मानक
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 के लिए जियो मै¨पग से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कराया गया है। ध्यान रखा गया है कि 10 किमी के भीतर के विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाए, लेकिन सोनभद्र, ललितपुर जैसे कुछ जिलों में इससे अधिक दूरी के विद्यालयों को भी केंद्र बनाया जा रहा है, क्योंकि निर्धारित दूरी की सीमा में विद्यालयों की कमी है। केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के साथ नकलविहीन परीक्षा को सीसीटीवी, वायस रिकार्डर, राउटर, डीवीआर को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक विद्यालय का जियो लोकेशन माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट के सर्वर पर दर्ज हो गया है। इसी आधार पर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। जियो लोकेशन गलत होने की स्थिति में संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक को जिम्मेदार मानते हुए शासन को रिपोर्ट दी जाएगी। सोनभद्र और ललितपुर सहित कुछ जिलों में विद्यालयों की कमी से दस किमी से ज्यादा दूरी के विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है।
Post a Comment