Header Ads

पेंशनधारकों को हक दिलाने के लिए होगा सम्मेलन

 पेंशनधारकों को हक दिलाने के लिए होगा सम्मेलन

कानपुर : आल इंडिया ईपीएस 95 संघर्ष समिति की ओर से रविवार को रावतपुर रोडवेज बस अड्डे पर सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता कर रहे समिति के राष्ट्रीय सचिव ओम शंकर तिवारी ने केंद्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी दी। भारत सरकार के वित्त सचिव सोमनाथम एवं केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त व एसीसी पेंशन, आरपीईसी पेंशन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई।


राष्ट्रीय सचिव ओम शंकर तिवारी ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव सम्पन्न होने के बाद लखनऊ में राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। सभा में राष्ट्रीय सलाहकर राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि सरकार व भविष्य निधि संगठन ने अब पेंशन बढ़ोत्तरी की प्रक्रिया आगे बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि नगर में 72 हजार व प्रदेश में 11 लाख लोग ईपीएस 95 के पेंशन धारक परिवार हैं। राष्ट्रीय सचिव ओम शंकर तिवारी ने कहा कि यदि चिकित्सा सुविधा के साथ पेंशन 7500 रुपये व डीए के साथ नहीं बढ़ती है तो सम्मेलन में आंदोलन की रणनीति तय करेंगे। सभा का संचालन जयरूप सिंह ने किया। सुंदर लाल पांडेय, जयरूप सिंह, हरिशंकर शुक्ल, राम प्रकाश गुप्ता, कृपा शंकर शुक्ल, बीएन शुक्ल, अब्दुल रउफ, केपी वर्मा, एसपी बाजपेई, ओएन बाजपेयी, पवन कुमार, शकूर अहमद, धर्म पाल, पीसी मिश्र रहे।

कोई टिप्पणी नहीं