विद्यालयों से मांगीं गई ऐसी रिपोर्ट, जिससे शिक्षकों में मच गई खलबली, पढ़े क्या है मामला
विद्यालयों से मांगीं गई ऐसी रिपोर्ट, जिससे शिक्षकों में मच गई खलबली, पढ़े क्या है मामला
माध्यमिक विद्यालयों school में पढ़ने वाले 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन vaccine लगवाने की प्रक्रिया अवकाश के दौरान भी जारी रखी गई थी। मगर कई विद्यालयों में अभी भी सौ फीसद वैक्सीनेशन vaccination का काम पूरा नहीं हो सका है। अब शिक्षाधिकारियों ने इस अायु वर्ग के विद्यार्थियों की रिपोर्ट Report मांगी है। दो दिन पहले DIOS डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कुछ राजकीय विद्यालयों में निरीक्षण भी किया था।
दोनो डोज लेना जरूरी
उन्हाेंने बताया कि राजकीय विद्यालयों में लगभग वैक्सीनेशन Vaccination पूरा हो गया है। मगर कुछ एडेड व कई वित्तविहीन विद्यालय ऐसे हैं जहां सौ फीसद वैक्सीनेशन Vaccination नहीं होने की जानकारी मिली है। सभी विद्यालयों से वैक्सीनेशन Vaccination रिपोर्ट मांगी जा रही है। उक्त आयु वर्ग के विद्यार्थियों की कुल संख्या व प्रथम व द्वितीय वैक्सीन लगने की पूरी जानकारी हर प्रधानाचार्य को देनी है। जिनके यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंच सकी है उनको भी जानकारी देनी है। फरवरी के अंत तक वैक्सीन की दोनों डोज के साथ वैक्सीनेशन हरहाल में पूरा करना है।
Post a Comment