Header Ads

कोरोना गाइड लाइन के अनुसार स्कूल खोलने की दी जाए अनुमति

 कोरोना गाइड लाइन के अनुसार स्कूल खोलने की दी जाए अनुमति

कासगंज। मान्यता प्राप्त विद्यालय बेसिक शिक्षा एसोसिएशन ने छह फरवरी तक विद्यालयों के बंद किए जाने का विरोध किया हैं। विद्यालय के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों ने मांग की है कि विद्यालयों को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार खोले जाने की अनुमति दी जाए। इस संबंध में बैठक बीएस डायनामिक एकेडमी पर हुई।






महामंत्री संजय उपाध्याय ने कहा कि विगत दो वर्षों से कोरोना के चलते विद्यालयों के बंद होने से विद्यालय संस्थान की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई हैं। वहीं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। अब कोरोना मरीजों की संख्या भी घट रही हैं। ऐसे में फिर से विद्यालयों को बंद करने से विद्यालयों के संचालकों और शिक्षकों



की आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी। वहीं, सभी विद्यार्थी ऐसे नहीं हैं, जिनके पास मोबाइल और कंप्यूटर की सुविधा हो। प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई से अभिभावक भी संतुष्ट नहीं हैं। मंत्री रवीश कुमार ने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए विद्यालय खोले जाने की अनुमति दी जाए। बैठक में अध्यक्ष सुशील कुमार, देवी चरण, नेमसिंह, धर्मेंद्र कुमार, अनुपम शर्मा, मधुर पुंढीर, आनंद उपाध्याय, अभिषेक पुंढीर मौजूद रहे। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं