परिषदीय विद्यालय में किसानों ने बंद किए छुट्टा गोवंश
KANPUR, रूरा। गेहूं की तैयार हो रही फसल को छुट्टा गोवंशों से बचाना किसान के लिए चुनौती बना है। रात में छुट्टा गोवंश खेतों में फसल चर जा रहे हैं। इससे नाराज गहोलिया गांव के किसानों ने रविवार की देर शाम परिषदीय विद्यालय में छुट्टा मवेशियों को बंद कर दिया। चारा नहीं मिलने सोमवार को भी गोवंश भूख-प्यासे परिसर में बंद रहे।
ग्रामीणों ने कहा कि जिम्मेदार क्षेत्र में मौजूद छुट्टा गोवंशों को गोशाला भेजने में लापरवाही कर रहे हैं। इससे गांवों में किसान रात-रात भर जागकर फसलों की रखवाली करने को मजबूर हैं। थोड़ी सी अनदेखी पर लागत व मेहनत से तैयार की गई फसल चौपट हो रही है।
इधर, सोमवार की शाम तक विद्यालय में बंद छुट्टा गोवंशों को मुक्त कराने कोई नहीं पहुंचा। एसडीएम सदर वागीश कुमार शुक्ला ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है। बीडीओ को अवगत कराकर गोवंशों को विद्यालय से मुक्त कराया जाएगा।
Post a Comment