भर्ती संस्थान कराएंगे परीक्षा जारी होंगे परिणाम
प्रयागराज : चुनावी बेला में सूबे में भर्ती संस्थानों की गतिविधियां भी जारी रहेंगी। कोई परीक्षा कराएगा, कोई परिणाम जारी करेगा। ऐसी स्थिति में फरवरी व मार्च का महीना प्रतियोगी छात्रों के लिए भी खास है।
चुनाव के बीच उनकी व्यस्तता बनी रहेगी। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नवंबर में कराई। इसका परिणाम 20 फरवरी तक जारी होने की उम्मीद है। वहीं, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सीधी भर्ती के तहत कई पदों का परिणाम फरवरी में जारी होगा। पांच मार्च को प्रोग्रामर ग्रेड-2/कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी/प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा-2021 के अंतर्गत कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी व ग्रेड-2 परीक्षा कराई जाएगी।
चुनाव परिणाम आने के बाद 13 मार्च को प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज मुख्य परीक्षा-2020, 15 मार्च को असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय डिग्री कालेज (स्क्रीनिंग परीक्षा)-2020, 22 मार्च को प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 व 23 मार्च से पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार कर्मचारी चयन आयोग की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2020 टियर-3 छह फरवरी को प्रस्तावित है। कम्बाइंड हायर सेकेंड्री लेवल परीक्षा-2021 टियर-1 में आवेदन सात मार्च तक चलेगा।
Post a Comment