चुनाव ड्यूटी से लौटी शिक्षिका समेत छह कोरोना संक्रमित
बरेली। कोरोना संक्रमण की थम रही रफ्तार के बीच चुनाव ड्यूटी से लौटी शिक्षिका और राजेंद्र नगर की रहने वाली एक छात्रा में रविवार को संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा चार और केस मिले हैं। जिनमें दो फॉलोअप केस शामिल हैं।
आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. अनुराग गौतम के मुताबिक, रविवार को शास्त्री नगर की रहने वाली एक शिक्षिका संक्रमित मिली है। पूछताछ के दौरान शिक्षिका ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। एहतियातन जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। राजेंद्र नगर की एक छात्रा भी संक्रमित मिली है।
संक्रमित मिले लोगों में से एक व्यक्ति तिलहर और एक फतेहगंज पश्चिमी का रहने वाला है। दो पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्तियों की एहतियातन कराई गई तो वह पॉजिटिव मिले। उधर, रविवार को 23495 लोगोें को वैक्सीन लगाई गई है। 36 संक्रमितोें का होम आइसोलेशन समाप्त होने के बाद अब जिले में 82 सक्रिय केस हैं।
Post a Comment