खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यों की होगी समीक्षा , मिलेंगे ऐसे अंक
अलीगढ़।
बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारियों के सालभर के कामकाज के आधार पर उनकी रिपोर्ट तैयार होगी। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी निर्धारित प्रारुप पर अपने कामकाज की रिपोर्ट बीएसए को पेश करेंगे। बीएसए की ओर से इस रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी। कार्य प्रगति के आधार पर उनको अंक दिए जाएंगे। साथ ही इस रिपोर्ट को गोपनीय रखा जाएगा और शासन को प्रेषित किया जाएगा। बीएसए सतेंद्र कुमार ने बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को उत्कृ ष्ट, 71 से 60 के बीच अंक पाने वालों को अति उत्तम, 61 से 71 के बीच अंक पाने वालों को उत्तम, 50 से 60 के बीच अंक पाने वालों को संतोषजनक और 50 से कम अंक पाने वालों को खराब श्रेणी में रखा जाएगा
Post a Comment