हर दो घंटे में आयोग को जाएगी ईवीएम की सूचना, कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने कर दी जानकारी
कन्नौज : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के दौरान हर दो घंटे में ईवीएम की सूचना चुनाव आयोग को दी जाएगी। मशीन में खराबी आने पर उसे तत्काल बदलने की व्यवस्था की गई है। विधानसभा चुनाव पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ कराया जाएगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने दो और प्रेक्षकों को भेजा है।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने प्रेसवार्ता में बताया कि 20 फरवरी को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जिसके लिए शनिवार को पोलिग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इसमें छिबरामऊ के लिए निगम मंडी, कन्नौज सदर के लिए पुलिस लाइन तथा तिर्वा के लिए बोर्डिंग मैदान से पोलिग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। इस बार चुनाव आयोग ने मतदान कार्मिकों के लिए बसों का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं, जिसके लिए अतिरिक्त बसों की कानपुर से व्यवस्था की गई है। वहीं, कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए हर मतदाता के लिए ग्लब्स तथा हर कार्मिक के लिए मास्क व ग्लब्स का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक ब्लाक में बनेगा ईवीएम कंट्रोल रूम जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में एक ईवीएम कंट्रोल रूम बनाया गया है। मतदान के दौरान यदि ईवीएम में कोई तकनीकी खराबी आती है तो उसे तत्काल बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार अतिरिक्त मशीनों को कलेक्ट्रेट के ईवीएम सेंटर में जमा किया जाएगा, जिससे कि लोगों को भ्रम की स्थिति न रहे। इसके लिए अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार को प्रभारी बनाया गया है।
Post a Comment