Header Ads

खत्म होने को है ठंड बच्चों को नहीं मिले स्वेटर

सुवंसा। सर्दी आखिरी दौर में है लेकिन सरकारी स्कूल के बच्चे अभी स्वेटर का इंतजार ही कर रहे हैं। अभिभावकों के खाते में स्वेटर का पैसा भेजने की व्यवस्था अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई।



परिषदीय विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में जूता-मोजा, स्वेटर के 1100 रुपये में भेजे जाने थे। बेसिक शिक्षा विभाग ने अभिभावकों के बैंक खाते और आधार कार्ड की फीडिंग सॉफ्टवेयर प्रेरणा डीबीटी पर की थी। कुछ छात्रों का पैसा आया और कुछ का नहीं। जिनका नहीं आया वह स्कूल से पूछताछ कर रहे हैं। कुछ बैंक में जाकर अपना आधार कार्ड सीड करा रहे हैं। इस तरह अभिभावक स्कूल औऱ बैंक के चक्कर लगा रहे हैं। बच्चे स्वेटर और जूते का इंतजार कर रहे हैं वहीं लोगों का कहना है कि इससे अच्छी तो पहले की ही व्यवस्था थी कम से कम समय से स्वेटर, जूता-मोजा मिल जाता था। खंड शिक्षा अधिकारी गौरा विमलेश त्रिपाठी ने बताया कि कई अभिभावकों ने अभी तक अपने बैंक अकाउंट को सीड नहीं करवाया है। उन्होंने बैंक में आधार तो लिंक करा दिया है और उसके बाद घर बैठ गए हैं । जिसकी वजह से समस्या आ रही है। फिलहाल शिक्षकों से कह कर पुनः अभिभावकों को बैंक जाकर खाते को सीड कराने के लिए कहा जा रहा है। जिससे उनके खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। बारी-बारी से पैसे सीधे खातों में ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं