बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यालयों में बनेंगे हेल्प डेस्क
वाराणसी : जिले में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यालयों में हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे। इसके माध्यम से परीक्षा संबंधी तैयारियों की निगरानी के साथ ही छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की परीक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की पहल पर जिले में अलग-अलग विद्यालयों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने बताया कि तहसीलवार नोडल अधिकारियों को नामित कर दिया गया है। जिला स्तर पर विषयवार शिक्षकों का एक पूल भी बनाया गया है। जिसमें शिक्षक सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक छात्र छात्राओं को परीक्षा से जुड़ी जानकारियां देंगे। तहसील सदर में 12 विद्यालयों के लिए राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल गंगाधर राय जबकि राजातालाब तहसील के लिए राजकीय इंटर कॉलेज जक्खनी के प्रधानाचार्य डॉ. रामाश्रय शुक्ल नोडल अधिकारी होंगे। इसके अलावा प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर के प्रधानाचार्य प्रभास कुमार झा को पिंडरा तहसील का नोडल अधिकारी बनाया गया है। संबंधित प्रधानाचार्य छात्र छात्राओं के विषयवार समस्याओं का निस्तारण करेंगे।
Post a Comment