Header Ads

उत्तराखंड में सरकार बनी तो देंगे पुरानी पेंशन : हरीश रावत

 उत्तराखंड में सरकार बनी तो देंगे पुरानी पेंशन : हरीश रावत

प्रयागराज: उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को गोविंदपुर चौराहे पर सभा में यह घोषणा की। इलाहाबाद उत्तरी के कांग्रेस प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह के समर्थन में आयोजित सभा में हरीश रावत ने पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा के लिए वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बधाई दी।सभा में हरीश ने कहा कि

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बदलाव होने जा रहा है। प्रयागराज कहीं बदलाव में पीछे ना रह जाए। इसलिए यहां भी बदलाव की जरूरत है। उन्होंने बदलाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह को बिजयी बनाने का आह्वान किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2002 में उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनी थी। दो साल बाद देश में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बन गई। 2022 में भी वहां बदलाव होने जा रहा है। 2024 में केंद्र की सरकार भी बदलेगी।सभा में कांग्रेस प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि शहर में राजकीय आस्थान की भूमि पर भवन स्वामियों को अधिकार दिलाना है। पूर्व विधायक ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र व प्रदेश सरकारों को कोसा। सभा में कर्मचारी नेता सुभाष पांडेय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री व उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा के लिए हरीश रावत को बधाई दी। इससे पहले हरीश रावत ने पश्चिमी से कांग्रेस प्रत्याशी तस्लीमउद्दीन के समर्थन में मिनहाजपुर और रोशनबाग में सभा की। दोनों सभाओं में पूर्व मुख्यमंत्री ने महंगाई, बेरोजगारी पर केंद्र व प्रदेश सरकार की आलोचना की।

कोई टिप्पणी नहीं