Header Ads

सहायक अध्यापक से मारपीट की घटना से नाराज शिक्षकों ने कोतवाली के बाहर किया प्रदर्शन

 सहायक अध्यापक से मारपीट की घटना से नाराज शिक्षकों ने कोतवाली के बाहर किया प्रदर्शन

चंदौली, सकलडीहा। विकास खंड के ओनावल प्राथमिक विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक बाबूलाल सिंह के साथ गांव के एक युवक द्वारा हाथापाई और दुर्व्यवहार को लेकर मंगलवार को शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कोतवाली गेट पर प्रदर्शन किया। कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शिक्षकों को शांत कराया। शिक्षकों ने चेताया कि शीघ्र गिरफ्तारी नही होने पर शिक्षक कामकाज ठप करेंगे।


प्राथमिक विद्यालय ओनावल गांव के शिक्षक बाबूलाल सिंह ने आरोप लगाया कि गांव के एक युवक ने स्कूल में पत्थर का टुकड़ा फेंका, जिससे कक्षा पांच की छात्रा को चोट लग गई। घटना को लेकर शिक्षक ने जब युवक और उसके परिजन से बातचीत की तो वे लोग शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने लगे और हाथापाई पर उतर आये। शिक्षक ने विद्यालय पहुंचकर अन्य साथियों को घटना की जानकारी दी। जिससे शिक्षक संघ के पदाधिकारी अशोक सिंह और डा. देवेन्द्र प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक कोतवाली पहुंचकर युवक की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शांत कराया। इस बाबत कोतवाल विनोद मिश्र ने बताया कि शिक्षक की ओर से तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर विरोध जताने वालों में चन्द्रकांत सिंह, संजय यादव, अरूण विश्वकर्मा, अभिषेक पांडेय, हरिशंकर चौहान, अभिलाष, आशुतोष गिरी, सुनील पांडेय, दिनदयाल सिंह, शिवकुमार, दीनदयाल, कृष्णकांत पांडेय, रामेश्वर, विनय सिंह, नागेन्द्र कुमार सहित अन्य शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं