आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन एवं प्रचार करते पर दो अध्यापक निलंबित, शिक्षामित्र को सेवा समाप्ति का नोटिस
भारत निर्वाचन के सख्त निर्देश के बावजूद आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने वाले कर्मियों के विरूद्ध डीएम श्री उज्जवल कुमार की कार्यवाही जारी है।
डीएम श्री उज्जवल कुमार ने प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर विकासखंड कटरा बाजार में तैनात सहायक अध्यापक अनुज यादव द्वारा प्रत्याशी विशेष के पक्ष में सोशल मीडिया पर सरेआम प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आर0पी0 सिंह ने सहायक अध्यापक अनुज यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड बेलसर अजय कुमार त्रिपाठी को मामले की की जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं।
इसी प्रकार विकासखण्ड बेलसर अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यायल मेरी उम्मेद में तैनात शिक्षामित्र शिव कुमार शुक्ला द्वारा विधानसभा तरबगंज में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किए जाने की शिकायत मिली जिस पर जांच में पाया गया कि शिकायत सत्य है। इस मामले में संबंधित शिक्षा मित्र की संविदा समाप्त करने की नोटिस दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव पूरी शुचिता व निष्पक्षता से सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा किसी दल या प्रत्याशी के प्रति निष्पक्ष होकर कार्य करना है तथा यदि कोई भी कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो निश्चित ही उसके विरूद्ध उनके व निर्वाचन आयोग द्वारा सख्त एक्शन लिया जाएगा।
Post a Comment