Header Ads

मतदान के लिए प्रेरित करेंगे मॉडल बूथ

 मतदान के लिए प्रेरित करेंगे मॉडल बूथ

लालगंज (रायबरेली)। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग की ओर से अलग अलग तरीके से कई तैयारियां की जा रही हैं।



मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र में महिला स्पेशल एक पिंक बूथ सहित 10 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। इन मॉडल बूथों में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चांदा टीकर के दो बूथ, जूनियर हाई स्कूल लोदीपुर उतरावां के तीन बूथ

जूनियर हाई स्कूल घुरवारा के चार बूथों को मॉडल बूथ के रूप में तैयार किया जा रहा है। जबकि महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए कटघर प्राथमिक विद्यालय में पिंक बूथ बनाया गया है। इन बूथों पर मतदाताओं को बैठने, पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया जाएगा। कटघर प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाया गया है। जहां मतदान कर्मियों में पीठासीन से लेकर अन्य कर्मचारी महिलाएं होंगी। एसडीएम डलमऊ आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि 10 मॉडल बूथों को लेकर तैयारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं