स्कूल में गंदगी होने और पठन-पाठन सही न मिलने पर बीएसए ने शिक्षकों का रोका वेतन
स्कूल में गंदगी होने और पठन-पाठन सही न मिलने पर बीएसए ने शिक्षकों का रोका वेतन
रामपुर। बीएसए को निरीक्षण के दौरान स्कूूलों में गंदगी मिली। साथ ही कई स्कूलों में लाइब्रेरी की स्थिति ठीक नहीं मिली। छात्र-छात्राएं बगैर यूनिफार्म के ही स्कूल में आए हुए थे। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताई। गंदगी व अनियमितताएं मिलने पर तीन शिक्षकों समेत चार लोगों का वेतन रोक दिया। साथ ही सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है।
सोमवार को बीएसए कल्पना सिंह ने स्वार ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय सेंटाखेड़ा में विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक इंद्र सिंह, सहायक अध्यापक मोहम्मद असलम खान व गौरव सिंह नादौन के साथ अनुचर विवेक कुमार विद्यालय से उपस्थित मिले। विद्यालय में अध्ययनरत अधिकतम छात्र-छात्राएं यूनिफार्म पहनकर नहीं आए थे। छात्र-छात्राओं को वितरण के लिए मिड-डे मील मीनू के अनुसार नहीं था। विद्यालय के कक्ष-कक्षाओं, कार्यालय एवं लाइब्रेरी को उचित स्थिति में नहीं पाया गया। शौचालय व मल्टीपल हैंडवॉश काफी गंदा पाया गया। इस पर स्कूल के समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या टांडा में निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ को उपस्थित पाया गया। लाइब्रेरी व्यवस्था को उचित स्थिति में नहीं पाया जिसके लिए समस्त स्टाफ को निर्देश दिए गए। प्राथमिक विद्यालय दूलीवाला में विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ को उपस्थित पाया गया। विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य विधिवत रूप से चल रहा था, लेकिन छात्र-छात्राओं को वितरण के लिए मिड-डे मील मीनू के अनुसार नहीं था। लाइब्रेरी भी उचित स्थिति पाई गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय बादली टांडा में समस्त स्टाफ मिला। विद्यालय में पठन-पाठन चल रहा था, विद्यालय की भौतिक स्थिति अच्छी पाई गई। कस्तू्रबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टांडा बादली का निरीक्षण भी किया।
Post a Comment