बूथ में पीठासीन अधिकारी का निर्णय मान्य, अधिकारी पीठासीन पुस्तिका को पढ़कर समझें अपने दायित्व
डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सबसे अहम भूमिका पीठासीन अधिकारी की होती है। निर्वाचन आयोग द्वारा पीठासीन अधिकारियों को विधिक शक्तियां प्रदान की हैं, बूथ के अंदर पीठासीन अधिकारी द्वारा लिया गया निर्णय मान्य होगा। इसलिए सभी पीठासीन अधिकारी पुस्तिका को अवश्य पढ़ लें और अपने दायित्व समझ लें। डीएम ने कहा कि कार्मिकों को ईवीएम के संचालन, मतदान से एक दिन पूर्व, मतदान वाले दिन किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दें। मास्टर ट्रेनर के माध्यम से सभी पीठासीन, मतदान अधिकारियों से ईवीएम का संचालन कराकर देखें। प्रभारी अधिकारी कार्मिक विनोद कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण कार्य है, इस कार्य में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी निष्पक्ष रहकर मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। आचार्य टीईपी सेंटर धीरेंद्र कुमार यादव ने ईवीएम सीलिंग, पैंकिग, अन्य कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मैनपुरी प्रेक्षक अविनाश चंपावत, किशनी प्रेक्षक श्रवण वेलराज, करहल प्रेक्षक चंद्रकुमार जमातिया, पुलिस प्रेक्षक महिपाल यादव, व्यय प्रेक्षक अभिषेक कुमार, एसपी अशोक कुमार राय, एडीएम रामजी मिश्रा, एएसपी मधुवन कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए केके सिंह, डीडीओ प्रवीन कुमार राय, डीआईओएस मनोज कुमार वर्मा, बीएसए कमल सिंह, डा. राम मोहन, डा. कुसुम मोहन आदि मौजूद रहे।
गैरहाजिर कार्मिक आज लें प्रशिक्षण
सीडीओ विनोद कुमार ने बताया कि चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण से प्रथम पाली में 44, द्वितीय पाली में 45 पीठासीन, मतदान अधिकारी गैरहाजिर रहे। प्रशिक्षण से अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने गैरहाजिरों से कहा कि आज 4 फरवरी को द्वितीय पाली अपराह्न 1.30 बजे सुदिती ग्लोबल एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। इसके बाद भी गैरहाजिर रहने पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment