छात्राओं की जिज्ञासा का फोन पर समाधान करेंगे शिक्षक
गौरीगंज (अमेठी)। कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के बीच कोर्स पूरा कराने के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू करने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने छात्रों की जिज्ञासाएं शांत करने के लिए पैनल गठित किया है। पैनल में नामित शिक्षकों के नाम व मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं। उन्हें सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ से 11 बजे तक बच्चों के फोन रिसीव कर उनके सवाल का जवाब देेने का निर्देश दिया गया है। पैनल में विषयवार नामित शिक्षकों को बच्चों का फोन रिसीव नहीं करने तथा फोन बंद रखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच विधानसभा चुनाव में स्कूलों के अधिग्रहण के बाद जिले के सभी माध्यमिक स्कूलों में छात्रहित व शैक्षणिक सत्र नियमित करने के उद्देश्य से जारी ऑनलाइन क्लास शुरू करा दी गई है। ऑनलाइन विधि में शिक्षक विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री के तैयार वीडियो, व्हाट्सएप, ई-ज्ञान गंगा, यू-ट्यूब चैनल, दूरदर्शन व स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से शिक्षित करने मेें जुटे हैं। ऑनलाइन शिक्षण के दौरान छात्राओं को कई सवाल के उत्तर नहीं मिल पाते तो कई विषयों के तथ्यों को समझने की जिज्ञासा उनके अंदर होती है।
ऐसे में बच्चों के सवालों का उत्तर देने तथा उनकी जिज्ञासा शांत करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विषयवार प्रधानाचार्य/ प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों का एक पैनल गठित किया गया है। गठित पैनल के शिक्षक का नाम व मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ बजे से सुबह 11 बजे तक छात्रों के फोन रिसीव कर उनके सवालों के जवाब व उनकी जिज्ञासा शांत करने का निर्देश दिया गया है। पैनल में शामिल शिक्षकों को छात्रों का फोन रिसीव करने के साथ फोन बंद नहीं रखने का निर्देश दिया गया है। फोन बंद करने की दशा में विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।डीआईओएस उदय प्रकाश मिश्र ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के पहले कोर्स पूरा कराने के साथ विद्यार्थियों की प्रभावित शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ऑनलाइन क्लास संचालित करते हुए
विषयवार नोडल शिक्षक नामित किए गए हैं। नामित शिक्षक सोमवार से शुक्रवार तक विद्यार्थियों के फोन रिसीव कर उनके सवाल का जवाब देते हुए उनकी शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर बनाने में सहयोग करेंगे। नामित शिक्षकों के फोन बंद करने की शिकायत पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए शनिवार को पूरे सप्ताह फोन पर विद्यार्थियों के सवालों की जानकारी देने की सूचना निर्धारित प्रारूप पर देनी अनिवार्य होगी। ऑनलाइन शिक्षण कार्य में विद्यार्थियों को परेशानी होने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।पैनल में यह शिक्षक शामिलसहायक वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि गठित पैनल में शामिल शिक्षकों को पत्र जारी कर शासन के निर्देश से अवगत करा दिया गया है। पैनल में शामिल विषयवार शिक्षक के नाम व मोबाइल निम्न हैं।
विषयवार नोडल शिक्षक नामित किए गए हैं। नामित शिक्षक सोमवार से शुक्रवार तक विद्यार्थियों के फोन रिसीव कर उनके सवाल का जवाब देते हुए उनकी शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर बनाने में सहयोग करेंगे। नामित शिक्षकों के फोन बंद करने की शिकायत पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए शनिवार को पूरे सप्ताह फोन पर विद्यार्थियों के सवालों की जानकारी देने की सूचना निर्धारित प्रारूप पर देनी अनिवार्य होगी। ऑनलाइन शिक्षण कार्य में विद्यार्थियों को परेशानी होने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।पैनल में यह शिक्षक शामिलसहायक वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि गठित पैनल में शामिल शिक्षकों को पत्र जारी कर शासन के निर्देश से अवगत करा दिया गया है। पैनल में शामिल विषयवार शिक्षक के नाम व मोबाइल निम्न हैं।
नाम – विषय – मोबाइल नंबरअनिल कुमार रबिया- गणित – 9454386161डॉ. कन्हैया लाल ओझा- हिन्दी- 9984419496महेंद्र विक्रम सिंह- इतिहास- 7007337161अतुल सिंह- भूगोल- 9452694115रंजीत चौरसिया- अर्थशास्त्र- 9919653027नवीन कुमार त्रिपाठी- समाजशास्त्र- 9935956639वीरेंद्र कुमार यादव- शिक्षाशास्त्र- 7905956316प्रत्यूष श्रीवास्तव- मनोविज्ञान- 9454095054अब्दुल हमीद- तर्कशास्त्र- 7376977043संजय भद्र- ऊर्दू- 8948613757वीपी दुबे- भौतिक विज्ञान- 9454758550अवनीश श्रीवास्तव- रसायन विज्ञान- 8707565198रमाशंकर पांडेय- जीव विज्ञान- 9452616371नवीन कुमार- वाणिज्य- 9455071922प्रभाकर राय- कला- 9198991561डॉ. सुधा सिंह – अंग्रेजी- 6392711714डॉ. फूलकली – संस्कृत – 9807836516ऋचा सिंह- संगीत- 8005025051रुबी सिंह- गृहविज्ञान- 8004797551मिथिलेश- व्यायाम- 7042939120
.
Post a Comment