Header Ads

सास-ससुर बीमार,पति दिल्ली में, साहब... काट दीजिए चुनाव ड्यूटी, मतदानकर्मी अधिकारियों से करते रहे गुहार

 फतेहपुर
सास-ससुर बीमार हैं, पति दिल्ली में हैं, ऐसे में सास-ससुर की सेवा की जिम्मेदारी भी हमारी ही है। ऐसे में चुनाव ड्यूटी पर जाना मुश्किल हो रहा है, साहब हमारी ड्यूटी काट दीजिए'। मतदान अधिकारी द्वितीय मीना देवी अपने दो बच्चों के साथ खागा विधान सभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर प्रभाकर त्रिपाठी के सामने गिड़गिड़ाने लगी। कुछ ऐसी ही स्थिति हर अफसर के आगे-पीछे रही। कुछ ने तो खुद को बीमार तक बता रहे थे। जिला प्रशासन ने रवानगी स्थल पर ही मेडिकल बोर्ड बैठा दिया था, जो कर्मचारी खुद को बीमार बताते थे उन्हें मेडिकल बोर्ड के समक्ष भेजा जा रहा था। 64 कर्मचारी मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश हुए लेकिन असल में समस्या वाले सिर्फ चार ही निकले, जिनकी जगह पर रिलीवर भेजा गया।



मैडम करेंगी ड्यूटी बच्चा संभालेंगे पतिदेव
रवानगी के दौरान कई महिला कार्मिक ऐसी पहुंची जिनके दो से पांच साल तक के बच्चे थे। इनकी ड्यूटी Duty नहीं कटी, लेकिन कटवाने के लिए इन्होंने आखिर तक हाथ पैर मारे। बाद में मैडम ड्यूटी के लिए चलीं तो पीछे से पतिदेव भी बच्चों को लेकर इनके पीछे चल दिए।

कोई टिप्पणी नहीं