गैरहाजिर शिक्षिका का नाम न हटाने पर लिपिक के निलंबन की संस्तुति, जानें पूरा मामला
जुहारी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की गैरहाजिर शिक्षिका का नाम रजिस्टर व वेबसाइट से न हटाना स्कूल प्रबंधन को महंगा पड़ा। उस पर से लिपिक की अनुशासहीनता पर डीआईओएस ने कार्रवाई की संस्तुति कर दी है। डीआईओएस ने प्रबंधक से निलंबन की संस्तुति की है। साथ ही जांच कराकर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।
जुहारी देवी गर्ल्स इंटर कालेज कैनाल रोड में शिक्षिका आभा गुप्ता तैनात थीं। वह लंबे समय से गैरहाजिर चल रही थीं। डीआईओएस ने औचक निरीक्षण में लिपिक शिशिर अस्थाना को शिक्षिका का नाम उपस्थिति रजिस्टर व वेबसाइट से हटाने का निर्देश दिया था। फिर भी लिपिक ने आदेश की अनदेखी की। जब डीआईओएस ने पत्र लिखकर हटाने का निर्देश दिया तो लिपिक ने वापस पत्र भेजकर डीआईओएस को अधिकार न होने की बात कही थी। डीआईओएस सतीश कुमार ने बताया कि महीनों से गायब शिक्षिका का नाम चल रहा है। इससे फर्जीवाड़े की आशंका है। पत्र भेजने पर लिपिक ने वापस पत्र लिखकर आधार पूछकर अनुशासनहीनता की है। इस पर स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर लिपिक के निलंबन की संस्तुति की गई है। जांच कराकर तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है। शिक्षिका का नाम न हटाने को लेकर भी सवाल-जवाब किया है।
Post a Comment