निलंबित परिषदीय शिक्षक के पक्ष में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, शिक्षक को षड्यंत्र के तहत फंसाए जाने का आरोप
निलंबित परिषदीय शिक्षक के पक्ष में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, शिक्षक को षड्यंत्र के तहत फंसाए जाने का आरोप
विकास खंड मुरसान के प्राथमिक विद्यालय नगला बिहारी के निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक सिद्धार्थ कुमार के पक्ष में काफी ग्रामीण मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने शिक्षक को षड्यंत्र के तहत फंसाए जाने का आरोप लगाया और मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और निलंबन को वापस लेने की भी मांग उठाई।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की रिपोर्ट के आधार पर नगला बिहारी के प्राइमरी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई को लेकर कुछ लोगों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
मंगलवार को निलंबित शिक्षक के पक्ष में ग्राम पंचायत कछपुरा के गांव नगला बिहारी के अभिभावक, ग्रामवासी, एसएमसी अध्यक्ष एवं प्रधान व अन्य लोगों कलक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने शिक्षक का निलंबन संबंधी आदेश वापस लेने एवं दोषियों के खिलाफ कठोर एवं आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।
Post a Comment