मोहल्ला कक्षाओं से अभिभावकों को मतदान के लिए करेंगे प्रेरित
मोहल्ला कक्षाओं से अभिभावकों को मतदान के लिए करेंगे प्रेरित
लखीमपुर खीरी। मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला के अंतर्गत मोहल्ला कक्षाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गांवों में मोहल्ला कक्षाओं के जरिये मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अभिभावकों व ग्रामवासियों को मतदान के लिए जागरूक करने के आदेश दिए गए हैं। जिन विद्यालयों से आच्छादित क्षेत्र/ग्राम के बूथ में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत होगा, उन ग्राम पंचायत में स्थित विद्यालयों के शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए डीएम द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापकों/शिक्षकों द्वारा ग्राम प्रधान विद्यालय समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करते हुए सार्वजनिक स्थान जैसे पंचायत भवन, ग्राम सचिवालय, खेल का मैदान आदि स्थान पर मोहल्ला कक्षाओं को संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन अभिभावकों द्वारा बच्चों को मोहल्ला कक्षाओं में नहीं भेजा जा रहा है या अनियमित रूप से भेजा जा रहा है।
Post a Comment