Header Ads

बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा यूपी प्री बोर्ड प्राप्तांक

यूपी के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना हैं। परीक्षार्थियों को समय सारिणी का इंतजार है। जबकि काॅलेजों को फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्री-बोर्ड परीक्षाएं पूरा कराना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्राप्तांक को बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।


जिले में लगभग 52 हजार दसवीं व बारहवीं के परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। अभी तक बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी नहीं की गई है। हालांकि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह में कराने का निर्देश दिया गया है। कुछ काॅलेजों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू भी हो गई हैं। काॅलेजों में गृह परीक्षाएं भी मार्च के प्रथम सप्ताह तक कराने का निर्देश दिया गया है। काॅलेज प्रधानाचार्य मार्च के दूसरे सप्ताह तक प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराकर वेबसाइट पर अपलोड करने की अनिवार्यता में छूट की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि परीक्षा के साथ कापियों को मूल्यांकन करना आसान नहीं होगा। प्रधानाचार्यों का कहना है कि अभी विद्यालय खुले हैं। ऐसे में 15 दिनों में परीक्षा कराकर प्राप्तांक अपलोड करने की निर्धारित समय सीमा को बढ़ाकर 30 मार्च किया जाना चाहिए। डीआइओएस का कहना है कि बोर्ड के आदेश के अनुसार सभी मान्यता, सहायता प्राप्त व राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दे दिए गए हैं। किसी प्रकार की हीलाहवाली के लिए प्रधानाचार्य स्वयं जिम्मेदार होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं