शिक्षकों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण के दिन ही मतदान कराने की मांग
शिक्षकों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण के दिन ही मतदान कराने की मांग
संतकबीरनगर। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में सोमवार को कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पर एडीएम से मिला।
जिसमें चुनाव में लगे शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण के समय ही मतदान कराने की मांग की गई। प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्ष अंबिकादेवी यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिन शिक्षकों व कर्मचारियों को यूटी लगी है वह यह सुनिश्चित करा लें कि जिस दिन चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण होगा, उसी दिन वह मतदान करें। प्रशिक्षण के दौरान मतदान करते समय पहचान पत्र, फार्म 12 ड्यूटी प्रमाणपत्र, विधानसभा से संबंधित गांव का बूथ क्रमांक व मतदाता क्रमांक होना जरूरी है। यह सभी प्रमाण लेकर ही प्रशिक्षण में शामिल हो और मतदान करें। इस दौरान राज्य कर्मचरी संयुक्त परिषद के जिलामंत्री राम भजन यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, केसी सिंह, अवधेश कुमार यादव, राजेश यादव, सुर्यव अहमद अरुण कुमार यादव, विनय कुमार भट्ट और अमरेंद्र यादव आदि मौजूद थे।
Post a Comment