Header Ads

विशेष पार्टी को वोट करने का दबाव बना रहे परिषदीय गुरू जी, हुई शिकायत

आजमगढ़ 

परिषदीय विद्यालय पर तैनात एक शिक्षक बच्चों के माध्यम से एक दल विशेष को वोट करने का संदेश बच्चों के घरों पर भेज रहे थे। इसकी शिकायत बच्चों के पिता ने थाने पर लिखित रुप से की है। साथ ही जिलाधिकारी व चुनाव आयोग को भी शिकायती पत्रक भेजा है।


अहरौला थाना के लेदौरा गांव निवासी निठुरी निषाद ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसके तीन बच्चे प्राथमिक विद्यालय लेदौरा में पढ़ते हैं। यहां तैनात एक शिक्षक बच्चों के माध्यम से लगातार घर यह संदेश भेज रहे था कि फला पार्टी को वोट करें। लगातार एक दल विशेष को वोट करने के लिए आ रहे संदेश पर जब अभिभावक ने शिक्षक से मिल कर विरोध किया तो शिक्षक भड़क उठे और बच्चों को स्कूल से निकाल देने की धमकी दी। निठुरी ने थाने पर शिकायती पत्र देने के साथ ही जिलाधिकारी व चुनाव आयोग को भी पत्रक भेजा है। सूत्र बताते हैं कि क्षेत्रीय लेखपाल को जांच सौंप दी गई है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

कोई टिप्पणी नहीं