Header Ads

हाजिरी लगाने की आधुनिक प्रणाली खोजी, बायोमैट्रिक अटेंडेंस से ज्यादा सुरक्षित है यह प्रणाली


डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ. आशुतोष कुमार सिंह को 'सुरक्षित उपस्थिति के लिए बहु-स्तरीय प्रमाणीकरण प्रणाली के लिए पेटेंट मिला है। डॉ. आशुतोष का दावा है कि यह प्रणाली अटेंडेंस दर्ज करने की अब तक की सबसे एडवांस व सुरक्षित प्रणाली है।


डॉ. आशुतोष ने बताया कि इस प्रणाली में उपस्थिति एक यूनीक नम्बर आईडी (आईएमईआई नम्बर) के द्वारा दर्ज होती है। उपस्थिति दर्ज करने पर एक ओटीपी सम्बंधित व्यक्ति के पास आता है, जिसे सिस्टम में दर्ज करने पर ही अटेंडेंस लगेगी। चूंकि यह सिस्टम आईएमईआई नम्बर से संचालित होता है इसलिए कोई बाहरी डिवाइस इसमें दखल नहीं दे सकती। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली में प्रॉक्सी यानी फर्जी अटेंडेंस लगाना संभव नहीं है। साथ ही रजिस्टर में रिकॉर्ड दर्ज करने के मुकाबले यह कई गुना ज्यादा सुरक्षित है और समय भी बचाती है। सरकारी दफ्तरों के लिए, जहां अब भी रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज होती है, उनके लिए यह प्रणाली बहुत ही मुफीद है। इसके साथ ही डॉ. आशुतोष का दावा है कि यह सिस्टम बायोमैट्रिक तकनीक से ज्यादा बेहतर है क्योंकि उसमें बहुत सारी चीजें दर्ज नहीं होती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं