Header Ads

बीएलओ घर घर पहुंचाएंगे मतदाता पर्ची

 बीएलओ घर घर पहुंचाएंगे मतदाता पर्ची

मेरठ, खेकड़ा। विधानसभा चुनाव को लेकर तहसील स्थित चुनाव कार्यालय से बीएलओ को मतदाता पर्चियों का वितरण किया गया। बीएलओ पर्चियों को डोर टू डोर वितरित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
बागपत जिले में प्रथम चरण में दस फरवरी को मतदान होना है। खेकड़ा तहसील स्थित चुनाव कार्यालय से बृहस्पतिवार को बीएलओ को मतदाता पर्चियों को वितरण किया गया। 




बीएलओ सभी मतदाताओं तक पर्ची पहुंचाने के साथ ही उन्हें मतदान के लिए जागरूक करेंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बागपत विधानसभा क्षेत्र में गत चुनाव में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार मतदान दस फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। 



इसके लिए मतदाता पर्चियों को तीन दिन पूर्व ही डोर टू डोर पहुंचाने के साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियान के लिए बीएलओ समेत ग्राम प्रतिनिधि, पंचायत स्तर के कर्मचारी, शिक्षक, आशा, आंगनबाड़ी आदि का सहयोग लिया जा रहा है। मतदाता पर्ची वितरण में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं