Header Ads

कलक्ट्रेट पर घूम रही शिक्षिका को बीएसए ने जारी की प्रतिकूल प्रविष्टि

मैनपुरी। विधानसभा चुनाव और कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिना अनुमति किसी भी शिक्षक-शिक्षिका को विद्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। बृहस्पतिवार को करहल में तैनात शिक्षिका आकांक्षा उरवार कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी पर बीएसए को मिल गईं। बीएसए ने उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है।


बीएसए कमल सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं को बिना अनुमति के स्कूल न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। बृहस्पतिवार को प्रात: 10 बजे करहल विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पृथ्वीपुर पर तैनात सहायक अध्यापिका अकांक्षा उरवार बिना अनुमति के कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी केंद्र पर घूमती मिलीं। बीएसए ने आदेशों की अवहेलना पर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है। आकांक्षा को पत्र जारी कर इस संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। आकांक्षा को तीन दिन में अपना स्पष्टीकरण बीएसए को देना होगा। बीएसए ने जिले के शिक्षक- शिक्षिकाओं को निर्देश दिए हैं कि बिना अनुमति के विद्यालय समय में बाहर न जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं