बोर्ड एग्जाम मे अब पारिश्रमिक के लिए शिक्षकों को नहीं लगानी होगी अब दौड़, बैंक खाते में जाएगी धनराशि
बोर्ड एग्जाम मे अब पारिश्रमिक के लिए शिक्षकों को नहीं लगानी होगी अब दौड़, बैंक खाते में जाएगी धनराशि
परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें पारिश्रमिक के लिए न तो चक्कर लगाना पड़ेगा और न ही देर होगी, क्योंकि अब बोर्ड की ओर से सीधे शिक्षकों के बैंक खाते में धनराशि भेजी जायेगी। इस व्यवस्था से दो हजार से अधिक शिक्षकों को लाभ होगा माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा की तिथि अभी भले ही घोषित नहीं हुई है लेकिन विभागीय तैयारी तेज हो गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षा मार्च माह के आखिरी सप्ताह में संभावित है। बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष करीब 52 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे । परीक्षार्थियों को संख्या को देखते हुए जिले में 93 परीक्षा केंद्र बनाने न की कवायद चल रही है। एक बार सूची जारी हो चुकी है।
Post a Comment