Header Ads

चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे नौ कार्मिकों को नोटिस


सोनभद् :चार दिनों तक चले पहले चरण के प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे नौ कार्मिकों को नोटिस जारी किया गया है। हिदायत के बाद भी प्रशिक्षण में हिस्सा न लेने पर कार्मिक प्रभारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वह तीन दिनों में संबंधित कर्मी का पक्ष लेते हुए अपनी राय के साथ अवगत कराएं। समुचित जवाब न होने पर अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।विज्ञापन


बीते छह से नौ फरवरी तक लोढ़ी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ था। कड़ी हिदायतों के बावजूद कई कर्मचारी प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहे। इसमें प्रधानाचार्य सरोज, तेज बहादुर, सुमन वर्मा, कृष्णकांत भारती, सहायक अध्यापक संजय सिंह, अभिषेक कुमार, वरिष्ठ सहायक नंदलाल वरिष्ठ सहायक शामिल हैं। इनके अलावा बिजली विभाग के जेई राजेश और भूमि संरक्षण विभाग के प्रधान सहायक विजय कुमार सिंह भी अनुपस्थित रहे। सीडीओ डॉ. अमित पाल शर्मा ने संबंधित विभागाध्यक्ष को पत्र जारी कर कहा है कि कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए उनके निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने के बाद भी एक अवसर प्रदान किया गया था। इसके बावजूद यह कर्मचारी न तो उपस्थित हुए और न ही अपनी अनुपस्थिति पर अपना पक्ष प्रस्तुत किया। उनका यह कृत्य निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही का द्योतक है।


कोई टिप्पणी नहीं