पोस्टल बैलट पेपर से मतदान देने की प्रक्रिया
पोस्टल बैलट पेपर से मतदान देने की प्रक्रिया
*पोस्टल बैलट पेपर से मतदान देने की प्रक्रिया*
संबंधित जनपद के RO द्वारा निम्नलिखित फॉर्म/प्रपत्र प्राप्त होंगे
1. 13A= घोषणा पत्र
2. 13B= छोटा लिफाफा
3. 13C= बड़ा लिफाफा
4. 13D= निर्देश प्रपत्र
5. बैलट पेपर
13A :- (घोषणा पत्र) में
#. विधानसभा का नाम व संख्या लिखना होगा
#. पोस्टल बैलट पेपर का क्रमांक लिखना होगा
#. वोटर अपना हस्ताक्षर करेगा
#. वोटर के हस्ताक्षर को राजपत्रित अधिकारी/कार्यालय अध्यक्ष से सत्यापित कराना होगा स्टाम्प सहित
13B :- ( छोटा लिफाफा ) में
#.छोटे लिफाफे पर भी बैलट पेपर का क्रमांक लिखा जाएगा।
#. मत देने के बाद बैलट पेपर को इस लिफाफा में रखकर लिफाफे को चिस्पा कर देंगे।
13C :- ( बड़ा लिफाफा ) में
#. इस लिफाफा के अंदर 13A तथा 13B रखा जाएगा।
*पोस्टल बैलट पेपर पर मत देने का सही तरीका।*
अपने पसंदीदा उम्मीदवार के सामने दिए गए बॉक्स में केवल एक बार सही (✔) का निशान लगाना है।
इसके अतिरिक्त पोस्टल बैलट पर कुछ भी लिखने पर बैलट पेपर निरस्त माना जायेगा।
Post a Comment