हेलो.... आपके स्कूल में कितने छात्रों को नहीं लगी वैक्सीन, कहा है यह शिक्षक, क्या छुट्टी मना रहे?
हेलो.... आपके स्कूल में कितने छात्रों को नहीं लगी वैक्सीन, कहा है यह शिक्षक, क्या छुट्टी मना रहे?
किशोरों का सौ फीसद वैक्सीनेशन पर प्रशासन का ध्यान हैं। इसके लिए अब स्कूलों से उन छात्रों की सूची मंगाई है, जिनके अभी तक वैक्सीनेशन नहीं लगी है। मंगलवार को दिन भर स्कूलों से सूची मंगाने में शिक्षा विभाग जुटा रहा। वैक्सीनेशन से अभी भी किशोर वंचित हैं। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने छात्रों की सूची शिक्षा विभाग से मांगी। रात में ही जिविनि बाल मुकुंद प्रसाद ने सभी कॉलेजों को इस संबंध में मैसेज भेज दिया है। वहीं दो दर्जन से ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी सुबह स्कूलों को कॉल करने पर लगाई है। जिविनि दफ्तर परिसर में स्थित पुस्तकालय से ही स्कूलों में फोन कर सूची मांगी गई। सुबह 11 बजे करीब जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने यहां पहुंच प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान कुछ शिक्षकों ने स्कूलों के द्वारा सूची न भेजने की जानकारी दी तो उन्होंने राहुल दुबे एवं पुस्तकालय प्रभारी चंद्रकांत शर्मा से कहा कि वह खुद स्कूलों से संपर्क कर तत्काल सूची मंगाएं। वहीं जो स्कूल कह रहे हैं उनके यहां शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का वैक्सीनेशन हो गया है। उनसे इस संबंध में शपथ पत्र भी लिया जाए।
कहां हैं यह शिक्षक, क्या छुट्टी मना रहे हैं...
वैक्सीनेशन की निगरानी एवं स्कूलों से जानकारी मंगाने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है, लेकिन कुछ शिक्षक नहीं पहुंचे। मंगलवार को जिविनि बालमुकुंद प्रसाद ने पुस्तकालय में सबको बुलाकर नाम पुकार कर क्लास की तरह हाजिरी ली तो वह काफी नाराज हुए। गैरहाजिर शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश दिए।
Post a Comment