Header Ads

अभिभावकों ने शैक्षिक संसाधन देखे, ऑनलाइन पढ़ाई के विषय में ली जानकारी


शिक्षकों से ऑनलाइन पढ़ाई के विषय में जाना
फतेहपुर चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल चित्रांशनगर में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी हुई जिसमें अभिभावकों ने ऑनलाइन पढ़ाई के संबंध में शिक्षकों से जानकारी ली।

गोष्ठी में जिज्ञासा और सिद्धांत पर आधारित शिक्षा देने को लेकर शिक्षा की एक कार्यशाला विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें बच्चों को खेल खेल में कैसे पढ़ाएं, इसकी
जानकारी दी गई। अभिभावकों ने बच्चों के लिए तैयार खेल का मैदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम हाल, म्यूजिक हाल देखा और व्यवस्थाओं की सराहना की। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अंबरीष सिंह, रीना शुक्ला ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। शैक्षिक गुणवत्ता चर्चा में शिक्षक स्वप्ना दीक्षित, अनीता सिंह, सुरभि श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, प्रियांश श्रीवास्तव, प्रिया, विपिन, ऋषि सिद्धार्थ, सैफ, अनुरोध ने भाग शुक्ला, विकास, समरीन, अतुल, लिया।

कोई टिप्पणी नहीं