पुरानी पेंशन के लिए सपा की पहल: अखिलेश
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रयागराज और प्रतापगढ़ में आठ स्थानों पर चुनावी सभा कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि सपा ने अपने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली को शामिल किया। इसका असर यह हुआ कि राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा कर दी। महाराष्ट्र सरकार भी जल्द इसकी घोषणा करने वाली है। यूपी में सरकार बनने के बाद यहां के कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी।
अखिलेश ने हंडिया विधानसभा क्षेत्र से सभा की शुरुआत की। इसके बाद फूलपुर, प्रतापगढ़ के कुंडा, विश्वनाथगंज और प्रतापगढ़ सदर, प्रयागराज के शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी और शहर पश्चिमी क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने सभा में जुटे युवाओं से सरकार बनने के बाद प्रदेश सरकार के विभागों में 11 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के साथ आईटी सेक्टर में भी नौकरी देने का वादा किया। प्रदेश में इस वक्त आईटी सेक्टर के लिए 40 लाख लोगों की जरूरत है। सपा की सरकार बनने के बाद यह नौकरियां दी जाएगी।
Post a Comment