primary ka master: बेसिक स्कूलों के शिक्षक अब फिल्म बनाने का भी करेंगे कार्य, शिक्षा और सामाजिक मुद्दों पर बनाई जाएगी फिल्म
primary ka master: बेसिक स्कूलों के शिक्षक अब फिल्म बनाने का भी करेंगे कार्य, शिक्षा और सामाजिक मुद्दों पर बनाई जाएगी फिल्म
गोंडा। बेसिक स्कूलों के शिक्षक अब फिल्म बनाने का कार्य भी करेंगे। शिक्षा व सामाजिक मुद्दों पर तैयार की जाने वाली फिल्मों का राज्य स्तर पर परीक्षण होगा। इसमें श्रेष्ठ प्रेरणादायक संदेश देने वाली फिल्मों का चयन किया जाएगा। इसमें बेहतर संदेशात्मक फिल्म बनाने वाले शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। पांच मिनट की कहानी वाली यह फिल्म मोबाइल से ही बनानी होगी। फिल्म की कहानी ऐसी होनी चाहिए जो समाज को बेहतर बनाने के संदेश के साथ ही शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए प्रेरक भी हो।
इस प्रतियोगिता में समाज में जागरूकता फैलाने वाली या फिर कोई अच्छा संदेश देने वाली फिल्म को ही शामिल किया जाएगा। शैक्षिक फिल्म निर्माण प्रतियोगिता में हिस्सेदारी के इच्छुक शिक्षकों से 20 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद शैक्षिक फिल्म निर्माण प्रतियोगिता शुरू कर रहा है। इसमें शैक्षिक वीडियो व फिल्मों के माध्यम से नवाचारी शिक्षण कराने वाले शिक्षकों को शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाने
का अवसर मिला है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने ऐसे शिक्षकों को चिन्हित करने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) को दिए हैं। बीएसए ने बताया कि विद्यालयों में कई शिक्षक है, जो प्रोफेशनल ग्रुप संचालित करते हैं। वाट्सएप के माध्यम से शैक्षिक नवाचारों व गतिविधियों को अन्य शिक्षकों के शैक्षणिक कौशल विकास व विद्यार्थियों के अधिगम स्तर में संवर्धन के उद्देश्य से साझा करते हैं। इसमें कुछ शिक्षक तकनीकी रूप से काफो सक्षम होते हैं और शैक्षिक फिल्म निर्माण में भी अभिरुचि रखते हैं। ऐसे हो शिक्षकों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से स्कूलों में शैक्षिक सुधार के लिए नि नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए लघु फिल्म बनाने की प्रतियोगिता शिक्षकों के लिए (6 आयोजित करायी जा रही है। इसके तहत मोबाइल से पांच मिनट की प्रेरणादायक फिल्म तैयार कर 20 मार्च तक निदेशालय भेजना है। -राम प्रताप सिंह, बीएसए
Post a Comment