primary ka master: उत्कृष्ट कार्य करने वाले परिषदीय विद्यालय होंगे पुरस्कृत
primary ka master: उत्कृष्ट कार्य करने वाले परिषदीय विद्यालय होंगे पुरस्कृत
मऊ। पेयजल, स्वच्छता, शौचालय के मामले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले परिषदीय विद्यालय पुरस्कृत किए जाएंगे। इसके लिए ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों की 19 बिंदुओं पर मूल्यांकन कर रेटिंग तय की गई है। बेहतर रेटिंग हासिल करने वाले विद्यालय पुरस्कृत होंगे। हर श्रेणी में स्टार रेटिंग हासिल करने वाले स्कूल पुरस्कार के लिए मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, साबुन से हाथ धोना, संचालन, व्यवहार परिवर्तन, क्षमता निर्माण और कोविड-19 से बचा व के उपाय पर अमल के आधार पर स्कूलों की रेटिंग तय होगी। विभिन्न श्रेणी में स्व मूल्यांकन कर अंक दर्ज करना है।
जिले में 1508 परिषदीय विद्यालय हैं। विद्यालयों के परिवेश को आकर्षक बनाने के लिए विभागीय कवायद तेज हो गई है।स्वच्छ विद्यालय मानदंडों के मूल्यांकन के बाद स्टार रेटिंग प्रक्रिया का निर्धारण किया जाएगा। इसके तहत प्राप्ताक के आधार पर विद्यालय को स्टार रेटिंग दी जाएगी। पुरस्कार का पात्र बनने के लिए विद्यालय के लिए प्रत्येक श्रेणी में न्यूनतम तीन स्टार प्राप्त करना अनिवार्य है। 90 से 100 प्रतिशत अंक पर फाइव स्टार रेटिंग, 75 से 89 प्रतिशत पर चार स्टार 51 से 74 प्रतिशत पर तीन स्टार प्रदान किया जाएगा। 35 से 50 प्रतिशत पर दो स्टार व 35 प्रतिशत से कम रहने पर एक स्टार रेटिंग प्रदान की जाएगी।
Post a Comment