primary ka master:- : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बच्चे बनाएंगे पोस्टकार्ड, इसके आधार पर तैयार किए जाने हैं पोस्टकार्ड
हाथरस। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के बच्चे अब लोगों को पोस्टकार्ड के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक करेंगे। जिलाधिकारी की पहल पर बेसिक शिक्षा परिषदीय स्कूलों में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।
जिले में डीएम के निर्देश पर पोस्टकार्ड अभियान से बड़े स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें सभी विद्यालयों में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा। सफेद रंग के बड़े पोस्टर लेकर उसमें से पोस्टकार्ड साइज के पेपर काटकर पोस्टकार्ड तैयार किए जाएंगे। एक पोस्टकार्ड पर बच्चों से शपथ लिखवाई जाएगी और और दूसरे पर मतदान के लिए अपील लिखवाई जाएगी। दोनों पोस्टकार्ड का एक सेट तैयार करना है। विद्यालय में कुल छात्र संख्या के सापेक्ष प्रत्येक विद्यार्थी से तीन-तीन सेट तैयार कराए जाएंगे। पोस्टकार्ड पर लिखने का काम विद्यार्थियों से ही कराया जाएगा।
इसके आधार पर तैयार किए जाने हैं पोस्टकार्ड
हाथरस। नोडल केंद्र के माध्यम से ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर पोस्टकार्ड जमा किए जाएंगे। उदाहरण के लिए छात्र संख्या 100 के आधार पर 300 सेट पोस्टकार्ड (एक पोस्टकार्ड पर शपथ और दूसरे पर अपील) के जमा करने हैं। संवाद
एक पोस्टकार्ड पर लिखी जाएगी यह अपील
हाथरस। ‘मैंने अपने माता-पिता, अभिभावक एवं परिवार के सदस्यों से भी मतदान करने का आग्रह करते हुए सभी सदस्यों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई है। आप सब से भी मेरा अनुरोध है कि आगामी 20 फरवरी 2022 को अपने निर्धारित बूथ पर उपस्थित होकर मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।’
दूसरे पोस्टकार्ट पर लिखी जाएगी निर्वाचक द्वारा ली जाने वाली शपथ
हाथरस। हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Post a Comment