Header Ads

PRIMARY KA MASTER: परिषदीय स्कूलों में बीएसए ने किया निरीक्षण, मिली कमियां उसे तत्काल सही करने का निर्देश

ज्ञानपुर। संवाददाता


विकास खंड भदोही के परिषदीय स्कूलों में शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण ने औचक निरीक्षण किया। इसमें जो कमियां मिली उसे तत्काल सही करने का निर्देश दिया। बच्चों को पढ़ाने में किसी स्तर से लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।


इस दौरान बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय कोल्हड़, प्राथमिक विद्यालय चकभूइधर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रघुपुर, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगला में भ्रमण कर बीएसए ने निरीक्षण किया। कहा कि परिषदीय स्कूलों में कोविड 19 से बचाव का पूरा इंतजाम किया जाए। बच्चों को पढ़ाने में शिक्षक किसी स्तर से लापरवाही न बरतें। स्कूल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए ताकि नौनिहाल संक्रामक बीमारी से बच सकें। बच्चों से कई सवाल पूछा जिसमें जवाब सही मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की।

कोई टिप्पणी नहीं