Header Ads

UP Election 2022: पांच माह बच्चे संग चुनाव ड्यूटी में जाने को मजबूत महिला शिक्षिका, नहीं कटी ड्यूटी


UP Election 2022: पांच माह बच्चे संग चुनाव ड्यूटी में जाने को मजबूत महिला शिक्षिका, नहीं कटी ड्यूटी

उत्‍तर प्रदेश Uttar Pradesh विधानसभा चुनाव Election 2022 का पांचवें चरण के लिए मतदान कल 27 फरवरी को होगा। प्रयागराज prayagraj में भी कल ही मतदान है। इसके लिए पोलिंग पार्टियों को आज रवाना किया जा रहा है। पोलिंग पार्टी रवानगी स्‍थल पर मासूम बच्‍चों को लेकर भी महिला कर्मी नजर आईं। एक हाथ में बच्‍चा और दूसरे हाथ में चुनाव सामग्री लेकर इधर-उधर जाती दिखीं।



महिला मतदान कर्मी पहुंची एमएनएनआइटी स्थित रवानगी स्‍थल


प्रयागराज में एमएनएनआइटी से भी पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं। मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी (एमएनएनआइटी) से फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र और सोरांव विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कर्मियों को रवाना किया जाएगा। यहां अन्‍य मतदान कर्मियों के साथ ही मासूम बच्‍चे को लिए महिला कर्मी भी नजर आईं। पांच महीने के बच्चे को लेकर चुनाव ड्यूटी duty पर जाने की उनकी मजबूरी भी दिखी। बहरिया ब्लाक में तैनात शिक्षिका teachers किरण सिंह अपने पांच माह दिन के बच्चे को लेकर चुनाव ड्यूटी Election Duty में जा रही हैं। इनका कहना है कि सीडीओ के यहां दो बार अप्लाई किया लेकिन ड्यूटी कटी नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं