Header Ads

UPTET : यूपीटीईटी रिजल्ट के लिए अभी करना होगा इंतजार


शासन ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी का प्रस्ताव किया स्थगित


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का परिणाम निर्धारित समयसारिणी पर नहीं जारी होगा। यह बात स्पष्ट हो गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव को शासन ने फिलहाल स्थगित कर दिया है। ऐसे में अब उम्मीद है कि यूपी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद परिणाम जारी करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। पहले संशोधित उत्तर कुंजी जारी होगी और फिर परिणाम जारी होगा।उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपीटीईटी) परीक्षा 28 नवंबर को पेपर आउट होने के चलते निरस्त कर दी गई थी। बाद में यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से आपत्ति ली गई। आपत्ति लेने के बाद समय सारिणी के अनुसार 23 फरवरी को संशोधित उत्तरकुंजी जारी होनी थी और 25 फरवरी को परिणाम आना था। लेकिन इसी दौरान यूपी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई। ऐसे में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर परीक्षा परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी। इसके बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखा गया। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को स्थगित किए जाने की संस्तुति हुई।

कोई टिप्पणी नहीं