Header Ads

छात्रवृत्ति: आठवीं पास छात्रों को ₹12000 सालाना छात्रवृत्ति, आवेदन का मौका

 छात्रवृत्ति: आठवीं पास छात्रों को ₹12000 सालाना छात्रवृत्ति, आवेदन का मौका

उत्तर प्रदेश के राजकीय, सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय के स्कूलों में कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2022-23 के लिए अब 21 मार्च तक वेबसाइट www.entdata.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मनोविज्ञानशाला की निदेशक उषा चन्द्रा ने बताया कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च थी जिसे बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया है।



ऑनलाइन आवेदन में आवेदकों के स्तर से हुई त्रुटियों में संशोधन की तिथि 22 और 23 मार्च निर्धारित की गई है। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत यूपी के 15143 मेधावियों को कक्षा नौ से 12 तक प्रतिमाह एक हजार या प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी। आवेदन करने वाले छात्र के अभिभावक की सालाना आय 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। कोरोना के कारण तमाम स्कूलों में परीक्षा नहीं हो सकी और छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा 8वीं में प्रमोट कर दिया गया। इसी वजह से इस बार 7वीं में प्रोन्नत सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं