Header Ads

15 मार्च तक होंगे कक्षा आठ के लिए छात्रवृत्ति आवेदन


बागपत
जिले में माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे वित्तीय वर्ष 2022-23 परीक्षा के लिए 15 मार्च तक राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के आनलाइन आवेदन करने का समय निर्धारित किया गया है। जिसमें अफसरों की समिति द्वारा बनाये गए केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी।



डीआईओएस रविंद्र सिंह ने बताया कि योजना की पूरी जानकारी शासन की वेबसाइट पर दी गई है और परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। जिसमें शैक्षिक सत्र 2020-21 में कक्षा सात की परीक्षा प्रोन्नत या उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राएं ही शामिल हो सकेंगे और परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्थानीय विद्यालय में कक्षा आठ पढ़ाई कर रहा है। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय आवसीय विद्यालय व सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं लाभ नहीं उइा सकेंगे और अभिभावकों की सालाना आय डेढ़ लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए आय प्रमाण पत्र भी जरूरी है और जाति प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा। उन्होंने 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं