पीसीएस मेंस 2022 में शामिल हो रहा अध्ययन और समाजकार्य
प्रयागराज
प्रतियोगी छात्रों ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2022 की मुख्य परीक्षा में रक्षा अध्ययन और समाजकार्य को शामिल करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को भेजे पत्र में अरविन्द कुमार यादव, अभिषेक सिंह, अनिल प्रजापति, महेश कुमार, गौरव कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, अमिताभ यादव, चन्दन कुमार सिंह, संजय कुमार और सूरज कुमार मिश्र ने लिखा है कि रक्षा अध्ययन और समाजकार्य लोकप्रिय व प्रासंगिक विषय हैं।
यह दोनों विषय 1990 के दशक से पीसीएस मुख्य परीक्षा के विषय रहे हैं। 2018 में शासन ने दोनों विषय के पाठ्यक्रम में परिवर्तन भी किया है। वहीं आयोग ने पीसीएस 2019 के विज्ञापन में दोनों विषयों को हटा दिया। ये दोनों विषय सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ाए जाते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं अंतरराष्ट्रीय संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका है। गौरतलब है कि यूपीपीएससी ने 16 मार्च से 16 अप्रैल तक पीसीएस 2022 के 250 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
Post a Comment