Header Ads

बीएसए ने 22 शिक्षकों का वेतन रोका, स्पष्टीकरण तलब

 बीएसए ने 22 शिक्षकों का वेतन रोका, स्पष्टीकरण तलब

पूरनपुर। नगर के बीआरसी पर चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण का माह फरवरी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया था। इसमें तमाम शिक्षक बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे। वहीं प्रशिक्षकों को मिलने वाले भोजन के पैकटों में गड़बड़ी और कार्यालय पर कई खामियां उजागर हुई थीं। बीएसए ने प्रशिक्षण में गायब रहे करीब 22 शिक्षकों का एक दिन का मानदेय अवरूद्ध कर दिया है। इनसे स्पष्टीकारण भी मांगा गया है। 




बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों के बच्चों को बुनियादी शिक्षा और संख्यात्मक ज्ञान हासिल कराने के उद्देश्य को लेकर एफएलएन का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जा रहा है। पूरनपुर बीआरसी पर प्रशिक्षण में किस कदर मनमानी की जा रही है। यह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश सिंह के औचक निरीक्षण में सामने आया। बताते हैं कि 17 फरवरी को उन्होंने बीआरसी पर पहुंचकर निरीक्षण किया था। इस दौरान करीब 22 शिक्षक प्रशिक्षण से गायब मिले थे। इसके अलावा प्रशिक्षकों को मिलने वाले भोजन और कार्यालय पर कई खामियां मिली थीं। इसपर उन्होंने बीईओ समेत अन्य जिम्मेदारों पर नाराजगी जताई थी। इधर, बुधवार को सोशल मीडिया पर कार्रवाई का आदेश वायरल हुआ। इसके अनुसार 17 फरवरी को प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहने वाले स्कूलों के 22 शिक्षकों का निरीक्षण तिथि का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया। यहीं नहीं गगैरहाजिर रहने का स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है। इतनी बड़ी कार्रवाई की जानकारी पर शिक्षकों में खलबली देखी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं